नमस्कार किशन साथियों, अगर आप अपनी खेती से अत्यधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपको Green House Farming के बारे में जरूर जानना चाहिए और अपने खेत में काम से कम एक एकड़ में Green house farming plant जरूर लगाना चाहिए।
अगर आप अपने खेत में Green house plant लगते हैं तो इसके आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं, आप अपने खेत में Green house plant लगाकर अपनी खेती तथा उर्वरकता को बढ़ा सकते हैं इसके साथ-साथ आप पूरे वर्ष भर किसी भी फसल का उत्पादन कर सकते हैं।
आज हम यहां पर Green house farming के बारे में जानेंगे तथा विस्तार से चर्चा करेंगे कि Green house farming एक किस को क्यों करनी चाहिए, तथा Green house farming करने के किस को क्या-क्या लाभ हो सकते हैं।
Green House farming
सबसे पहले तो जिन किसानों के पास न्यूनतम भूमि है या सीमित भूमि है, उन किसानों के लिए Green house farming एक वरदान की तरह है आप अपनी न्यूनतम भूमि में सब्जियां लगा सकते हैं तथा इसके साथ-साथ आप फूलों की खेती कर सकते हैं, जो कि आजकल बहुत ज्यादा प्रचलन में होने के साथ-साथ लाभदायक भी है।
आप अपने खेत में Green house farming की सहायता से पूरे वर्ष में खेती करके उत्पादन कर सकते हैं, तथा इसके साथ-साथ आप वर्ष भर किसी भी ऋतु में कोई भी फसल का उत्पादन आसानी से अपने Green house फार्म में कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
👉 BT Cotton बीटी कॉटन पर चर्चा
👉 DAP Kya Hai | DAP खाद (पूरी जानकारी)
Green house farming के लाभ
मुख्य रूप से अगर हम Green house farming का सबसे पहले लाभ देखें तो इसका सबसे पहले लाभ यह है होगा कि आप वर्ष भर में अपने Greenhouse farm में खेती करके उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
आप Greenhouse farm की मदद से किसी भी ऋतु में कोई भी फसल का उत्पादन आसानी से कर सकते हैं।
आप Green house farming की मदद से अपनी जरूरत के हिसाब से तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं तथा अपनी मनचाही फसल का उत्पादन कर सकते हैं।
अगर हम Green house farming का साइंटिफिक निष्कर्ष देखें तो Green house के अंदर कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अत्यधिक होती है जबकि बाहर के वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम होती है इससे आपके पौधों में अत्यधिक फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया होती है जिससे आपका पौधा स्वस्थ रहता है तथा आपको अच्छी पैदावार देता है।
Green house farming से पैसे कैसे कमाए
अगर आपने एक बार अपने खेत में Greenhouse farm सत्यापित कर लिया है, तो उसके बाद आपको उसमें ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होती आपको बस उसमें फसल बनी है सिर्फ उसके लिए आपको मजदूरों की आवश्यकता पड़ेगी तथा आपको ज्यादा किसी भी प्रकार के कीटनाशकों का उपयोग भी नहीं करना पड़ेगा।
Green House farming में आप किसी भी प्रकार की फसल का उत्पादन कर सकते हैं जैसे सब्जियां फूल फल इत्यादि, और आप Green House की सहायता से OffSeason वाली फसलों का उत्पादन करके अत्यधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
इसके साथ-साथ आप फूलों की खेती कर सकते हैं जिसमें बहुत अधिक मुनाफा आपको मिल सकता है तथा फूलों की खेती बहुत कम लोग करते हैं और बाजार में इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है।